Aurangabad

Apr 20 2024, 14:16

उपेंद्र कुशवाहा vs पवन सिंह... काराकाट में किसका खेल बिगाड़ेंगे भोजपुरी के 'पावर स्टार'?

औरंगाबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था. पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी. अब पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

काराकाट सीट बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के हिस्से में आई है. इस सीट से आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा खुद चुनाव मैदान में हैं. अब भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि वह किसका खेल बिगाड़ेंगे?

पवन बिगाड़ेंगे किसका खेल?

पवन सिंह भोजपुरी संगीत और फिल्म जगत का बड़ा नाम हैं और काराकाट सीट का जातीय, दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों का गणित भी उनके पक्ष में नजर आ रहा है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में करीब 3 लाख से अधिक स्वर्ण और लगभग 4 लाख कुशवाहा-कुर्मी मतदाता हैं.तो यादव भी लगभग 3 लाख से ऊपर हैं माने तो स्वर्णो में भी सबसे अधिक तादाद उस राजपूत जाति के मतदाताओं की है जिससे पवन सिंह आते हैं. 

इस लोकसभा क्षेत्र में राजपूत मतदाताओं की तादाद करीब दो लाख है. और भूमिहार ब्राह्मण भी करीब दो लाख हैं।

काराकाट सीट से पवन सिंह की एंट्री को कोई एनडीए के लिए झटका बता रहा है तो कोई यह भी कह रहा है कि इससे चुनाव पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. स्ट्रीट बज्ज से जनता ने कहा कि पवन सिंह जिस राजपूत जाति से आते हैं, उसका समर्थन बीजेपी को अधिक मिलता रहा है. काराकाट सीट से कुशवाहा जाति के दो उम्मीदवार मैदान में हैं और यहां से बीजेपी की सहयोगी पार्टी का उम्मीदवार है. 

बीजेपी के कोर वोटर स्वर्ण अगर पवन सिंह के साथ गए तो इसका सीधा नुकसान उपेंद्र कुशवाहा को होगा. और महागठबंधन के माले से चुनाव लड़ रहे राजाराम सिंह को फैयदा होने का अनुमान है क्योंकि यादव और मुस्लिम कुछ कुशवाहा के वोट मिलने से राजाराम सिंह को फैयदा हो सकता है

Aurangabad

Apr 20 2024, 13:40

सड़क दुर्घटना वाद के पीड़ित को मिला 15 लाख का मुआवजा

          

औरंगाबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री अशोक राज के द्वारा ओबरा थाना काण्ड संख्या 19/20 के मृतक ओम प्रकाश कुमार, पिता- राम सुभग सिंह निवासी- ग्राम- सिकड़ी थाना- संझौली, जिला- रोहतास की पत्नी पूजा रानी को 15 लाख का मुआवजा प्रदान किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, श्री सुकुल राम द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.03.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना वाद संख्या 17/22 को समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया था।

       

उक्त घटना के सम्बन्ध में सचिव ने बताया कि बारुण थाना काण्ड संख्या 19/20 के मृतक ओम प्रकाश कुमार के मोटर साइकिल संख्या बी आर 24 ई 6980 को कंटेनर संख्या यू पी 16 डी टी 8279 द्वारा धक्का मारने से ओम प्रकाश कुमार की मृत्यु हो गया था|

      

चेक प्रदान करते समय जिला जज के द्वारा पीड़ित को बताया गया कि चेक से सम्बन्धित राशि को परिवार के कल्याण में लगाये और इसका ज्यादा से ज्यादा सद्पयोग करें, जिससे कि परिवार का भविष्य संवारने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

       

राष्ट्रीय लोक अदालत वादों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें सम्बन्धित को त्वरित न्याय प्राप्त होता है और बीमा कम्पनी या पक्षकार से समझौते के उपरान्त प्राप्त चेक को पीड़ित को तत्काल प्रदान किया जाता है।

Aurangabad

Apr 20 2024, 13:04

काराकाट लोक सभा क्षेत्र में 23 को आरा से डेहरी तक और 24 अप्रैल को औरंगाबाद में पवन सिंह करेंगे रोड शो, जानिए किस–किस क्षेत्र में दौरा

औरंगाबाद: काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दावे दारी पेश करने वाले भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह सौ किमी का रोड शो करेंगे। 

उनकी प्रतिनिधि दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 23 अप्रैल को रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र काराकाट, नोखा और डेहरी में रोड शो करेंगे।

 जबकि 24 अप्रैल को औरंगाबाद के ओबरा, गोह नबीनगर विधानसभा के बारून होते हुए शेखपुरा ,मेह,बड़ेम ,ओबीपुर , कंकेर तिवारीडीह ,एनटीपीसी ,सुरार मझियाव सहित नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

 

वहीं पवन सिंह के पी ए दीपक कुमार सिंह ने आगे बताया कि वह 23 अप्रैल को सुबह में आरा से काराकाट के लिए निकलेंगे। इसके बाद दनवार, कछवा, नासरीगंज, गोरारी, काराकाट, बिक्रमगंज, नोखा, राजपुर, अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन तक शाम में पहुंच जाएंगे। वहां से फिर औरंगाबाद के बारूण नवीनगर पहुंचेंगे। 

24 अप्रैल को फिर औरंगाबाद के ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा होते हुए गोह क्षेत्र में प्रचार करेंगे।अब देखना यह है कि पवन सिंह को काराकाट के जनता कितना आशीर्वाद देता है।

Aurangabad

Apr 20 2024, 09:31

प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान हुआ सम्पन्न, चुनावी तापमान पर हावी रहा मौसम का तापमान, दोपहर में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

 रफीगंज (औरंगाबाद)

शासकीय अव्यवस्था के बीच प्रखंड में लोकसभा को ले शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।प्रखंड अंतर्गत रफीगंज थानां क्षेत्र के 133 ,कासमा थानां क्षेत्र के 62 एवम पौथु थानां क्षेत्र के 09 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त मतदान कंर्मी एवम जिला से आए पदाधिकारी पानी को भी तरसते रहे।किसी भी मतदान केंद्र पर

मतदाताओं की लंबी कतार नही देखी गयी।भीषण गर्मी के कारण लोकतंत्र का पर्व फीका देखा गया।सड़कों पर सन्नाटा दिखा।मानो चुनावी तापमान पर मौसम का तापमान भारी पड़ा या मतदाताओं में उत्साह कम दिखा।मतदान केंद्र संख्या 87 मध्य विद्यालय हाजीपुर में ईवीएम खराबी होने के कारण करीब 40 मिनट मतदान देर से शुरू हुआ। आदर्श केन्द्र मनरेगा भवन केन्द्र संख्या 95 ,96

 युवा राजू कुमार व रोहित कुमार रफीगंज का पहली बार केन्द्र संख्या 95 पर मत दिया। चुनाव को ले एडीएम ,डीडीसी अभ्यन्द्र मोहन सिंह,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,एसडीपीओ सदर 02 अमित कुमार,सीओ भारतेंदु सिंह,बीडियो उपेन्द्र कुमार दास,इंस्पेक्टर मधु कुमारी,थानाध्यक्ष रफीगंज गुफरान अली,थानाध्यक्ष कासमा इमरान आलम,पौथु थानाध्यक्ष आकाश राज विधि व्यवस्था में मुस्तैद दिखे।

Aurangabad

Apr 19 2024, 19:25

मतदान करने में केंद्र की दूरी बनी मजबूरी, गांव से मात्र एक 60 वर्षीय अधेड़ ने आकर दिया वोट

औरंगाबाद : अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में यातायात के साधनों के अभाव का असर वोटिंग पर पड़ा। 

इस वजह से औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में लंगुराही पहाड़ के दुर्गम जंगली इलाके के ढकपहरी गांव के मात्र चार वोटर ही 12 किलो मीटर की दूरी तय कर अपने बूथ पर पहुंच वोट डाला ,क्योंकि इनका बूथ इनके गांव से करीब 12 किमी. दूर है और औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में ऐसा कई गांव है ,जिसकी गांव से बूथ की दूरी काफी है। 

यह बूथ मदनपुर के राजकीय मध्य विद्यालय छालीदोहर- सड़ियार में स्थित है, जिसका बूथ नंबर 367 है। 

अति नक्सल प्रभावित इस इलाके में सीआरपीएफ का कैंप है और कैंप तक जाने के लिए सड़क भी नक्सल ऑपरेशन को संचालित करने के उदेश्य को पूरा करने के लिए ही बनी है। 

इस रास्ते में पड़ने वाले लंगुराही, पचरुखिया, ढ़कपहरी एवं अन्य गांवों के लोग इसी रास्ते का आवागमन के लिए इस्तेमाल करते है। इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हुए गांव के सैकड़ों वोटर में से महज चार वोटर 12 किमी. की दूरी पैदल तय कर बूथ पर आए और लोकतंत्र के मतदान के महापर्व में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

हालांकि औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र में ऑस्टिन मतदान 3 बजे तक 42% 2% हो चुकी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 19 2024, 15:45

भीषण गर्मी के बीच औरंगाबाद में वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह, दोपहर 3 बजे तक 42.2% हुआ मतदान

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के चार लोकसभा सीट औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 

इधर भीषण गर्मी के बावजूद औरंगाबाद में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। झुलसा देने वाली गर्मी के बीच बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। 

यहां दोपहर 1 बजे तक जहां 33.99% वोटिंग हुआ था वही तीन बजे तक यह बढ़कर 40 प्रतिशत से उपर पहुंच चुका है। 

औरंगाबाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यलय के अनुसार औरंगाबाद में 3बजे तक 42.2% वोटिंग हुआ है।

वहीँ जिला अधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी श्री कान्त शास्त्री ने मतदाताओं से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर मतदान करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 19 2024, 15:25

निवर्तमान सांसद व बीजेपी कैंडिडेट सुशील सिंह ने डाला वोट, विपक्षी आरजेडी प्रत्याशी पर कसा तंज

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के चार लोकसभा सीट औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। कही से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कार्य सुचारु रुप से चल रहा है।

इधर औरंगाबाद के निवर्तमान सांसद व एनडीए से भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने शहर के जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 183 पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट किया है। साथ ही उन्होंने अपने विरोधी राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा पर तंज कसा। 

उन्होंने कहा कि वह ऐसे प्रत्याशी हैं, जो अपने लिए अपना वोट भी नही दे सकते। वह गया लोकसभा के निवासी हैं और उन्हें गया के प्रत्याशी के लिए वोट करना है, जबकि मैं ही नही बल्कि मेरा परिवार यहां का ही निवासी है। हम सब लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट कर रहे हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 19 2024, 15:18

औरंगाबाद में पोलिंग ऑफिसर की बिगड़ी तबियत, गर्मी की वजह से होने लगा नाक से ब्लीडिंग

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के चार लोकसभा सीट औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। कही से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। भीषण गर्मी के बीच बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। 

इधर औरंगाबाद जिले के बूथ संख्या 184 से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर चुनाव ड्यूटी कर रहे एक पोलिंग ऑफिसर अचानक बीमार हो गये। बताया जाता है कि भयंकर गर्मी के कारण अचानक उनकी तबीयत खराब हुई थी। पी-1 की जिम्मेवारी निभा रहे गोपाल राम के नाक से अचानक ब्लीडिंग होने लगी। खून और चेहरा धोने के बाद फिलहाल वें बूथ पर ही किनारे होकर सुस्ता रहे हैं। 

इस संबंध में उन्होंने कहा कि पहले कभी उनके साथ ऐसा नही हुआ था, आज ही ऐसा हुआ है। वह नबीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक हैं। शिक्षक की तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई है। वहां से रिजर्व में रखे गये किसी दूसरे चुनाव कर्मी को बूथ पर भेजा जा रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 19 2024, 14:37

औरंगाबाद डीएम-एसपी ने अपने मत का किया प्रयोग, आम जनता से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की

औरंगाबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने शहर में जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 183 पर मतदान किया। 

मतदान के बाद डीएम ने लोगों को घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का मतदान प्रतिशत कम रहा है। इस कारण लोग अधिक से अधिक मतदान करे ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े। इसके लिए उन्होंने युवा वोटरों से आगे आने की अपील की। 

एसपी ने कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध है। लोग लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Apr 19 2024, 13:40

औरंगाबाद में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान का कार्य, मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साह

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है।इसमें गया,नवादा और जमुई के साथ ही औरंगाबाद में भी मतदान चल रहा है।यहां विभिन्न बूथों पर वोटरों की लंबी कतारे लगी है।

बताते चलें कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के 2040 बूथों पर मतदान चल रहा है।औरंगाबाद की लोकसभा सीट पर मतदाता यहां के चुनाव मैदान में उतरे 9 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने जुट गए हैं। 

इस सीट पर छः विधानसभा क्षेत्रों औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज और गया जिले के इमामगंज, गुरुआ एवं टिकारी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2040 बूथों पर मतदाता मतदान कर रहे है। इनमें 639 नक्सल प्रभावित बूथ भी शामिल है।लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।

गौरतलब है कि औरंगाबाद में यूं तो 9 प्रत्याशी हैं,पर मुख्य मुकाबला मौजूदा सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी सुशली कुमार और पूर्व विधायक रह आरजेडी प्रत्याशी अभय कुशवाहा के बीच में है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र